बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में मंगलवार दोपहर बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक गांव के सफीक अंसारी का पुत्र 27 वर्षीय आसिफ अंसारी थे. जानकारी के अनुसार युवक डीजे का तार लगा रहा था, इसी दौरान करंट के चपेट में आने से मूर्छित हो गया. वहीं, युवक की बचाने की ग्रामीणों ने काफी कोशिश की.
स्वजन उसे लेकर आनन-फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, स्वजनों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.