हाजीपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आई डीजे,9 कांवड़ियों की मौत

Hajipur dj

बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां कांवड़ियों को लेकर जा रही एक DJ-टॉली करंट की चपेट में आ गई, जिसमें 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है। करंट लगने से करीबन आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं। प्रशासन ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी कांवड़िए हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। सभी बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करने जा रहे थे।

हाइटेंशन तार की चपेट में आई ट्राली

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के हाजीपुर-औद्योगिक थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रात के 11:00 बजे गांव से निकल रहे थे। इस दौरान 11,000 हाइटेंशन तार की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 9 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

कैसे हुआ हादसा?

सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं। सुल्तानपुर गांव से डीजे ट्रॉली लेकर कमरिया की टीम सोनपुर स्थित पहलेजा घाट निकले थे। कांवड़ियों को पहलेजा घाट से जल लेकर सभी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करने जा रहे थे। उसके बाद गांव के मंदिर में पूजा करते और जलाभिषेक करने का प्लान था। पर यात्रा नाइपर गेट के पास बाबा चौहरमल स्थान के निकट पहुंची ही थी कि डीजे ट्राली हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई और कई लोग हादसे के शिकार हो गए।

लोगों में दिखी नाराजगी

घटना के बाद इलाके में मातम छा गया है गांव के हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। लोगों में बिजली विभाग पर बड़ा गुस्सा है। समय रहते हुए बिजली की लाइन नहीं काटी गई और समय पर प्रशासन और पुलिस नहीं पहुंची है जिसको लेकर नाराजगी भी जाहिर किया है।

ये हैं मृतकों के नाम

मृतकों के नाम अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व लाला दास, नवीन कुमार पिता फुदेना पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान और अमोद कुमार पिता देवी लाल पासवान बताए जा रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.