Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान नहीं बजेगा डीजे, थानेदार लागू कराएंगे नियम

ByKumar Aditya

जनवरी 27, 2025
Saraswati puja dj

भागलपुर। समीक्षा भवन में सरस्वती पूजा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी तथा एसएसपी हृदयकांत की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि सरस्वती पूजा में विवाद का बड़ा कारण डीजे रहता है। इसलिए डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी एसएचओ को डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी देने का आदेश दिया है।

एसएसपी ने चंदा वसूली से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक पूजा पंडालों पर नजर रखने के लिए सभी थाने को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली पर विवाद होता है। प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी विवाद होने की संभावना रहती है। इसलिए लाइसेंस में कम से कम 10 लोगों का नाम दर्ज किया जाए। प्रतिमा विसर्जन के उपरांत जुलूस के लौटने के दौरान भी पुलिस की मौजूदगी रहेगी। साइबर सेनानी ग्रुप, सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। क्यूआरटी सभी जगह प्रतिनियुक्त रहेगी।

इंटर परीक्षा के दिन बंद रहेगी फोटो कॉपी की दुकान 

बैठक में एक फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, फोटो कॉपी की दुकानें बंद रखवाने, संदिग्ध स्थलों यथा कोचिंग संस्थान, होटल, ढाबा पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया ताकि परीक्षा में कदाचार तथा पेपर लीक की घटना ना हो सके।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading