शराब कारोबार और अवैध वसूली में संलिप्त तीन किसान सलाहकारों को DM ने किया बर्खास्त

GridArt 20241007 222645289GridArt 20241007 222645289

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शराब के धंधे और अवैध वसूली में संलिप्त रहने के आरोप में तीन किसान सलाहकार को बर्खास्त कर दिया. मुशहरी प्रखंड के तरौरा गोपालपुर एवं नरौली पंचायत के किसान सलाहकार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत शराब जब्ती, गिरफ्तारी एवं प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, पारू प्रखंड के मोहजामा पंचायत के किसान सलाहकार द्वारा किसानों से अवैध राशि वसूली की जा रही थी।

शराब बरामदगी का क्या था मामलाः किसान भवन मुसहरी में बड़ी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने 4 मार्च 2024 को छापेमारी की. पोर्टिको में खड़े वाहन से शराब जब्ती की गई. मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार एवं वाहन चालक सहित 10 लोगों से पूछताछ की गई. संलिप्तता पाये जाने के बाद दोनों किसान सलाहकार सहित कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. किसान सलाहकार के नाम लव कुमार और धर्मेंद्र कुमार है।

जांच में सही पाये गये आरोपः मामले की जांच अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पूर्वी द्वारा करायी गई. जिसमें, मामला सही पाया गया. दोनों किसान सलाहकार से कारण पृच्छा की गई थी लेकिन जवाब असंतोषजनक पाया गया. जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते हुए दोनों किसान सलाहकार को सेवा से बर्खास्त कर दिया. ज्ञातव्य हो कि बर्खास्त किसान सलाहकार 4 मार्च 2024 से 14 मई तक कुल 72 दिनों तक कारावासित रहे थे।

अवैध वसूली के आरोपः दूसरा मामला पारू प्रखंड के मोहजमा पंचायत के किसान सलाहकार अंशु कुमार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ‌के तहत ई-केवाईसी सत्यापन हेतु किसानों से अवैध राशि की वसूली करने का आरोप है. इस संबंध में परिवादी द्वारा सी डैशबोर्ड पर परिवाद दिया गया था. कृषि निदेशालय द्वारा गठित टीम द्वारा जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया. दोषी किसान सलाहकार से स्पष्टीकरण मांगा गया. जवाब असंतोषजनक पाये जाने के बाद बर्खास्त कर दिया गया।

“सरकारी कार्य, सरकारी प्रावधान, दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप ही होगा. सरकारी प्रावधान एवं नियमों के विरुद्ध जाकर अनियमितता करने वाले अधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.”- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp