एक्शन में जहानाबाद की DM साहिबा, सड़क पर उतरीं तो लोगों के पसीने छूटने लगे

GridArt 20240708 192110957

जहानाबाद : कहते हैं अधिकारी अपने अधिकारों को पालन करने लगे तो अच्छे-अच्छों का पसीना छूटने लगता है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को बिहार के जहानाबाद में देखने को मिला. जब जिले की जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरीं तो लोगों के पसीने छूटने लगे. जो गलती किए थे वह भागते दिखाई पड़ रहे थे।

एक्शन में जहानाबाद की डीएम : हुआ यूं कि जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय सोमवार सुबह अपने आवास से कार्यालय जाने के लिए निकली थीं. इसी दौरान अरवल मोड़, अंबेडकर चौक और कई जगहों पर ट्रैफिक की हालत देख, सड़कों पर उतरीं और लोगों को जागरूक करने लगीं. इतना ही नहीं जो लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, उनका चालान भी काटा गया।

डीएम ने चालाया रोको-टोको अभियान : इस दौरान जहानाबाद डीएम सड़क पर खुद जांच करती दिखीं और लोगों के गाड़ी कागजात और हेलमेट चेक किया. गाड़ी के कागजात और हेलमेट नहीं होने पर ट्रैफिक ड्यूटी पर अधिकारियों को चालान काटने का निर्देश दिया।

”जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बिना हेलमेट के बाइक चलाना यानी अपनी जिंदगी को खतरे में डालना है. बाइक चालकों को लिए हेलमेट जरूरी है. लोगों की सुरक्षा के लिए यह अभियान जारी रहेगा.”- अलंकृता पांडेय, डीएम, जहानाबाद

पदाधिकारी को दिया निर्देश : इस एक्शन से शहर में हड़कंप मच गया. डीएम ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 25 वाहनों को जब्त किया गया है. वाहन चालक यातायात नियम का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना नहीं होगी, जिससे आम लोग भी सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जिले में चलाया जाएगा, इसके लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है।

”सड़क को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाएगा. जो लोग भी सड़क को अतिक्रमण किए हुए हैं, उसे जल्द से जल्द हटाया जाएगा. उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.”- अलंकृता पांडेय, डीएम, जहानाबाद

ग्राउंड पर जाकर करती हैं मुआयना : वैसे भी डीएम अलंकृता पांडेय अपने कामों से सुर्खियों में रहती हैं. जहां भी उन्हें समस्या दिखाई पड़ती है वह जांच के लिए पहुंच जाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा 18 मार्च को भी देखने को मिला था. जब शिकायत मिलने पर डीएम सदर अस्पताल पहुंची. 10 डॉक्टर नदारद मिले जिसके बाद उन्होंने उनपर तुरंत एक्शन लिया. यही नहीं छात्रों को दी जाने वाली सुविधा का ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए भी पहुंची थीं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts