Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दलाल के माध्यम से पैसा लेनदेन करने वाले राजस्व कर्मी को DM ने किया निलंबित

ByKumar Aditya

अक्टूबर 26, 2024
patna11111 jpgLavc57.107.100

पटना: बिहार के पटना के धनरूआ में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने बड़ी कार्रवाई की है. अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को धनरूआ अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उस पर पपत्र क गठित करने का आदेश जारी कर दिया है.

धनरूआ राजस्व कर्मी निलंबित

दरअसल, धनरूआ अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मी प्रमोद कुमार पर दलाल के माध्यम से पैसा लेनदेन कर दाखिल खारिज करने का आरोप है.एक हफ्ता पूर्व धनरूआ अंचल का निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मी पर एक दलाल के द्वारा पैसा लेनदेन की शिकायत मिली थी. शिकायत के आलोक में कार्रवाई कि अनुशंसा की गई थी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को उक्त आरोपी राजस्व कर्मी को निलंबन करने का आदेश दिया है.

दलाल से पैसे का लेनदेन का आरोप

बताया जाता है कि उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय धनरूआ के निरीक्षण के दौरान अजय राम ने शिकायत की थी. जिसमें राजस्य कर्मचारी, अंचल कार्यालय, धनरूआ का बिचौलिया किट्टू कुमार के माध्यम से लेन-देन और बिना किसी कारण से दाखिल खारिज लंबित रखता था. प्रमोद कुमार के विरूद्ध आरोप गठित कर चार प्रतियों में अनुमण्डल पदाधिकारी, मसौढ़ी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर जिला स्थापना शाखा पटना को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. निलंबन अवधि में केवल जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

“एक हफ्ता पूर्व धनरूआ अंचल का निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मी पर एक दलाल के द्वारा पैसा लेनदेन की शिकायत मिली थी. शिकायत के आलोक में हमारे द्वारा कार्रवाई कि अनुशंसा की गई थी. इसको लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को उक्त आरोपी राजस्व कर्मी को निलंबन करने का आदेश दिया है.” –अमित कुमार पटेल, अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी