करवा चौथ व्रत का हर सुहागन को बेसब्री से इंतजार रहता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ व्रत 01 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के दिन कुछ खास उपायों को करने से पति-पत्नी की रिश्ता और ज्यादा मजबूत होता और रिश्ते में गहराई आती है। ये खास उपाय वैवाहिक जीवन के क्लेश को भी दूर करने में मदद करते हैं। आप भी जानें करवा चौथ के दिन लव लाइफ को सुखद बनाने के लिए कौन-से उपाय करने चाहिए।
इस दिन महिलाओं को मां पार्वती और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती हैं। इसलिए अगर करवाचौथ के दिन कुछ ख़ास उपायों को करते हैं।
1. रिश्तों में प्यार बढ़ाता हैं यह त्योहार
शास्त्रों के अनुसार इस बार के करवाचौथ में भगवान गणेश की पूजा को लेकर विशेष महत्त्व बन रहे हैं। इसलिए विघ्नहर्ता बप्पा को दूर्वा और गुड़ से बनी 21 या 11 छोटे लड्डू चढ़ाएं साथ में इत्र और केसर अर्पित करें। इस उपाय से पति -पत्नी के रिश्तों में प्यार बढाता है।
2.रिश्ते में मतभेद हो तो करें यह उपाय
दांपत्य जीवन में मतभेद हो और विश्वास की कमी की वजह से रिश्तों में मतभेद हों, तो रेशम के लाल कपड़े 2 गोमती चक्र और 100 ग्राम सरसों कपड़े में बांध कर घर के हिस्से में रख दें। जहां किसी अन्य व्यक्ति की नजर इस पोटली में नहीं जाए। इस तरह अगले वर्ष के करवाचौथ को इस पोटली को खोलें रिश्ते में मधुरता ओर विश्वास बढ़ेगा।
3. व्रत में गाय का पूजन करें
हिंदू धर्म में गाय माता का विशेष स्थान और महत्त्व होता है। अगर आप करवाचौथ को बेसन के 5 लड्डू, पेडें, या फल इत्यादि खिलाते हैं तो आप के रिश्ते में आने वाली समस्याएं दूर होंगी और आप के रिश्ते में मधुरता आयेगी.
4. व्रत में पति से मांग मे सिंदूर भरवाएं
करवाचौथ के व्रत में पूजन के दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, सुहागन में शृंगार में सब से महत्त्वपूर्ण सिंदूर होता है। ऐसे में सोलह श्रृंगार के बाद पति से मांग में सिंदूर भरवाएं ताकि दांपत्य जीवन में एक दूसरे का साथ बना रहेगा।
5.बरगद के पत्ते से करें टोटका
पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव हो और एक -दूसरे की नहीं बन रही हो तो ऐसे में करवाचौथ में इस टोटके को आजमा सकते है। एक बरगत का पत्ता लें और उस पर अपने मन की बात उस पर लिखें और फिर गोल कर के सात बार अपने सर में घुमाएं। इससे आप के रिश्ते में मनमुटाव खत्म हो जायेंगे।