Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

घर में इन जगहों पर गलती से भी न रखें दवाइयां, परिवार का पीछा नहीं छोड़ेगी बीमारियां

ByRajkumar Raju

जनवरी 6, 2024
medicine eeee 89 jpgCloseup female hand neatly placing medicament at domestic first aid kit top view. Storage organization in transparent plastic box drug, pill, syringe, bandage. Fast health help safety emergency supply

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे रसोई और दवाइयों के संबंध के बारे में। रसोई में जलने-कटने का खतरा अधिक रहता है जिसके चलते कई लोग फर्स्ट एड बॉक्स यानि दवाई के डिब्बे के लिए रसोईघर का चुनाव करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोईघर में कभी भी दवाइयों का डिब्बा नहीं रखना चाहिए।

रसोईघर में दवाई रखने से घर के सदस्यों की सेहत पर असर पड़ता है। हमेशा उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहता है। कोई न कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या उन्हे घेरे रहती हैं। इसलिए ध्यान रहे कि गलती से भी कभी दवाइयों का डिब्बा रसोईघर में ना रखें अन्यथा घर के लोगों की सेहत पर इसका असर बहुत बुरा हो सकता है।

दवाई को किस दिशा में न रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी दवाओं को दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में दवाइयां रखने से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है। इसके अलावा घर-परिवार को शारिरिक कष्ट के साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। दवाईयों को रखने के लिए पश्चिम दिशा भी सही नहीं है। इससे बीमार सदस्य को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है।

दवाइयों को रखने की सही दिशा क्या है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार,  दवाइयों  को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। दवाइयों को रखने के लिए इस दिशा को शुभ माना गया है। वहीं कभी भी दवाओं को अपने सिरहाने या फिर बिस्तर के आसपास नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से राहु-केतु का प्रभाव पड़ता है।