मासिक शिवरात्रि पर भूलकर न चढ़ाएं ये खास चीजें, वरना रूठ जाएंगे भोलेनाथ

GridArt 20231211 083028821

हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर माह की मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है, लेकिन वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें शास्त्रों में मनाही है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि मासिक शिवरात्रि इस माह में कब है साथ ही इस दिन कौन से चीजों को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

मासिक शिवरात्रि कब

हिन्दू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष माह की चतुर्दशी तिथि 11 दिसंबर को सुबह के 7 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी। वहीं इसका समापन 12 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, मासिक शिवरात्रि 11 दिसंबर को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि के 11 बजकर 47 मिनट से लेकर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।

शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये चीजें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी के पत्ते नहीं अर्पित करना चाहिए।

मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन पंचामृत बनाते समय उसमे तुलसी दल का इस्तेमाल न करें।

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर काले तिल भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर नारियल पानी से अभिषेक करना करना शुभ नहीं होता है।

मासिक शिवरात्रि के दिन करें शिवजी की आराधना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा निशिता काल यानी आधी रात में करना बेहद शुभ होता है। भगवान शिव की पूजा करने से पहले अच्छे से स्नान करके साफ-सुथरा वस्त्र धारण करें। उसके बाद शिव जी को दूध या गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए। उसके बाद शिवलिंग पर धतूरा, बेलपत्र, दही, चंदन आदि चीजों को अर्पित करना चाहिए। साथ ही इस दिन शिव चालीसा और शिव के शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से जातक को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts