सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के बाद करें ये 2 काम, बढ़ती ही जाएगी आपकी संपत्ति और शोहरत

GridArt 20240805 093228901

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार विशेष महत्व रखते हैं। इनमें से भी सावन का तीसरा सोमवार अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। पूरे विधि-विधान और निष्ठा से देवाधिदेव भगवान शिव की पूजा करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं, सावन के तीसरे सोमवार पूजा का मुहूर्त, जलाभिषेक विधि और जलाभिषेक के बाद का वो प्रभावशाली उपाय जो जीवन के अनेक समस्याओं जो जड़ से समाप्त कर सकता है।

सावन के तीसरे सोमवार पूजा का मुहूर्त

पवित्र सावन के महीने का तीसरा सोमवार व्रत 5 अगस्त, 2024 यानी कल रखा जाएगा। यह दिन सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि भी है। मान्यता है कि इस दिन जो महिलाएं सावन सोमवार का व्रत रखती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। यह व्रत करने से कुंवारी लड़कियों को अच्छा और मनचाहे पति की प्राप्ति होती है।

पहला मुहूर्त: 04:20 AM से 05:03 AM

दूसरा मुहूर्त: 12:00 PM से 12:54 PM

तीसरा मुहूर्त: 01:38 PM से 03:21 PM

गोधूलि मुहूर्त: 07:09 PM से 07:30 PM

ऐसे करें महादेव का जलाभिषेक

इस दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर मां पार्वती सहित उनकी पूजा-अर्चना करें। शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक करें। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर सफेद चंदन के साथ 3 या 5 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद ॐ नमः शिवाय मंत्र की एक, तीन या पांच माला का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से मन शांत होता है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

जलाभिषेक के बाद करें ये उपाय

हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, शिव मंदिर से पूजा और जलाभिषेक के बाद जिस लोटे से आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, उसे कभी घर वापसी में कभी भी खाली नहीं लाना चाहिए। लोटे में शिवलिंग पर चढ़ा हुआ एक-दो फूल या बेलपत्र या कुछ नहीं हो तो शिव जी पर चढ़ी हुई पवित्र जल की कुछ धारें या बूंदें ही ले लेनी चाहिए। लेकिन कभी ही जलाभिषेक के लोटे या कलश को खाली वापस लेकर नहीं आएं।

उपाय: जलाभिषेक के बाद लोटे या कलश में शिवलिंग पर चढ़ा हुआ थोड़ा जल लें। हाथ की तीन उंगलियों से जल को स्पर्श कर महादेव के त्रिशूल का अभिषेक करें। फिर उस जल को घर पर लाने के बाद सभी महत्वपूर्ण और शुभ जगहों पर छिड़क दें। मान्यता है कि उसी दिन से घर में यश और धन बढ़ने लगता है। कहते हैं, जो साधक-साधिका सच्चे मन से यह उपाय करता है, उसकी संपत्ति और शोहरत बढ़ती ही जाती है। साथ ही इस प्रभावशाली उपाय से जीवन की अनेक समस्याएं जड़ से समाप्त हो जाती हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts