Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अच्छे जीवन साथी के लिए सावन के आखिरी सोमवार को जरूर करें ये काम, जल्द ही पूरी होगी हर मनोकामना

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2023
GridArt 20230828 100632881 scaled

ज्योतिष के अनुसार, सावन के महीने के सोमवार के व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके माध्यम से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो सकता है और व्यक्ति को सकारात्मक दिशा में बदलाव मिल सकता है। वहीं, इस बार इस साल का आखिरी सोमवार पडऩे वाला है। अगर आप भी अच्छे जीवनसाथी के लिए ये व्रत कर रही थीं, तो सावन के आखिरी सोमवार ऐसे पूजा करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी वहीं आर्थिक और शारीरिक-मानसिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाएगी…

– सुबह और शाम के समय भगवान शिव की पूजा और अर्चना करें।

– इसके लिए शिवलिंग या शिव मूर्ति को सफेद चादर से ढंककर उन्हें गंगाजल से स्नान कराएं और बेल पत्र, धातक, कुश आदि से पूजा करें। – ऊं नम: शिवाय मंत्र के साथ ही अन्य मंत्रों का जाप करें।

– मंत्र जाप के दौरान मन शिव की उपासना में लगा रहना चाहिए।

– सावन के आखिरी सोमवार पर उपवास जरूर रहें। इससे आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में हमेशा अच्छा बना रहेगा।

– शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, दही आदि का अभिषेक करें।

– सावन के सोमवार को दान करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

– ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ मंत्र का जाप करने से जीवन के रोगों से मुक्ति मिल जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *