ज्योतिष के अनुसार, सावन के महीने के सोमवार के व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके माध्यम से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो सकता है और व्यक्ति को सकारात्मक दिशा में बदलाव मिल सकता है। वहीं, इस बार इस साल का आखिरी सोमवार पडऩे वाला है। अगर आप भी अच्छे जीवनसाथी के लिए ये व्रत कर रही थीं, तो सावन के आखिरी सोमवार ऐसे पूजा करने से आपकी मनोकामना जल्दी पूरी होगी वहीं आर्थिक और शारीरिक-मानसिक कष्टों से भी मुक्ति मिल जाएगी…
– सुबह और शाम के समय भगवान शिव की पूजा और अर्चना करें।
– इसके लिए शिवलिंग या शिव मूर्ति को सफेद चादर से ढंककर उन्हें गंगाजल से स्नान कराएं और बेल पत्र, धातक, कुश आदि से पूजा करें। – ऊं नम: शिवाय मंत्र के साथ ही अन्य मंत्रों का जाप करें।
– मंत्र जाप के दौरान मन शिव की उपासना में लगा रहना चाहिए।
– सावन के आखिरी सोमवार पर उपवास जरूर रहें। इससे आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में हमेशा अच्छा बना रहेगा।
– शिवलिंग पर दूध, गंगाजल, दही आदि का अभिषेक करें।
– सावन के सोमवार को दान करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
– ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥ मंत्र का जाप करने से जीवन के रोगों से मुक्ति मिल जाएगी।