स्वपन शास्त्र की मानें तो सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में बहुत-सी चीजें बता सकते हैं। सपने में पितरों को देखने पर व्यक्ति कई तरह के अनुमान लगा सकता है। कुछ को पितरों का दिखना शुभ लग सकता है तो वहीं, कुछ लोग इसे अशुभ भी मान सकते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में पितरों के दिखने पर भी व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के संकेत मिल सकते हैं।
जब बार-बार दिखाई दें पितृ
कि यदि आपको सपने में बार-बार अपने पितृ दिखाई दे रहे हैं, तो इसका अर्थ हो सकता है कि वह आपसे कुछ कहना चाहते हैं। इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है, जिसे वह आपके माध्यम से पूरा करना चाहते हैं।
खाने की चीज मांगना
यदि सपने में आपके पितृ आपसे कुछ खाने की चीज मांग रहे हैं, तो इसका अर्थ है कि वह तृप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में आपको अमावस्या के दिन या पितरों की तिथि के दिन अपने पितरों के निमित्त ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देनी चाहिए। ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिल सकती है।
जब रोते हुए दिखाई दें पितृ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब आपको अपने सपने में पितृ रोते हुए या गुस्से में दिखाई देते हैं, तो इस एक शुभ संकेत नहीं माना जाता। इसका अर्थ हो सकता है कि वह आपके किसी काम से नाराज हैं।
खुश होने पर मिलते हैं ये संकेत
अगर आपको सपने में अपने पितृ खुश दिखाई दें, साथ बैठे दिखाई दें या सफेद कपड़ों में दिखाई दें तो स्वप्न शास्त्र में इसे एक शुभ संकेत माना गया है। इसका अर्थ है कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं। ऐसे में आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है।