Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्या आपको पता है डार्क चॉकलेट के फायदे? कर सकते है इसे अपने डाइट में शामिल

dark chocolate 1200x750 7c14e9eb43f38f61c7f66f2beb75903f e1701976714456

चॉकलेट एक ऐसी चीज़ है जिसे हर कोई खाना पसंद करते है बच्चे से बड़े सब लोगो को चॉक्लेट खाना पंसद करते है लेकिन क्या आप इस बात को जानते है की चॉकलेट खाने से आपके शरीर में बहुत से फायदे होते है पर आपको बता दे की चॉकलेट में अगर आप डार्क चॉकलेट खाना पसंद करते है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदे मंद होते है मूड रिफ्रेश का काम के साथ आपके आँखों की रोशनी भी बढ़ती है बस आपको इस बात का ख्याल रखना है कि मिल्क चॉकलेट की जगह डार्क चॉकलेट को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

डार्क चॉकलेट खाने से शरीर को कई सारे लाभ मिल सकते हैं। एक्सपर्ट बताते हैं कि डार्क चॉकलेट कोको बीन्स से बनती है। इसमें आयरन, कॉपर, फ्लेवोनॉयड्स, जिंक और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी बॉडी के कई फंक्शन को चलाने के लिए जरूरी होते हैं।

ब्लड प्रेशर के मरीजों को हेल्दी बने रहने के लिए कई सारी चीज़ों को खाने की मनाही होती है, लेकिन कई चीज़ें ऐसी हैं, जिनके सेवन से इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है और इन्हीं चीज़ों में शामिल है डॉर्क चॉकलेट। क्योंकि इसमें एंटीहाइपरटेन्सिव प्रभाव मौजूद होता है, जो हाई बीपी कंट्रोल करने में मददगार है।

सीमित मात्रा में इसका सेवन कर हाई ब्लड प्रेशर को कम कर सकते हैं। वहीं घंटों लैपटॉप पर बैठकर काम करने और मोबाइल पर गेम खेलने से आंखों पर काफी असर पड़ता है आंखों को हेल्दी रखती है.

डार्क चॉकलेट – आंखों को हेल्दी रखने के लिए डार्क चॉकलेट का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण आंखों को हेल्दी रखने और रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है हार्ट। दिल को दुरुस्त रखने के लिए भी अपनी डाइट में हेल्दी चीज़ों को शामिल करना बताया जाता है।

जहां डार्क चॉकलेट में एंटीहाइपरटेन्सिव, एंटी प्लेटलेट, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव होते हैं, जो हार्ट संबंधी समस्या को काफी हद तक कम करने में मददगार हैं। वहीं अगर आपको तनाव की समस्या हो रही है, तो डार्क चॉकलेट का सेवन आपके मूड को तुरंत रिफ्रेश कर देगा और इससे आपको इंस्टेंट एनर्जी भी मिलेगी, जिससे आप तनावमुक्त होकर दोबारा पूरी एनर्जी के साथ काम कर सकते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading