Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डॉक्टर ने खराब की जगह सही किडनी निकाली, महिला मरीज अब मौत के करीब

ByRajkumar Raju

मई 29, 2024
whatsapp image 2024 05 28 at 075010 1716866351 e1717006949538

राजस्थान में फर्जी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के बाद अब ​एक और मामला सामने आया है। डॉक्टर ने महिला मरीज की संक्रमित किडनी की जगह सही किडनी निकाल दी। मरीज का ऑपरेशन झुंझुनूं के धनखड़ हॉस्पिटल में हुआ है। अब मरीज की हालत गंभीर है और अभी डायलिसिस भी किए जाने की स्थिति नहीं है। झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस हॉस्पिटल को सीज कर दिया है।

इधर, हमारे रिपोर्टर ने मरीज के घर जाकर इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इस दौरान ऑपरेशन करने वाला डॉ. संजय धनखड़ वहीं था, लेकिन जनमानस शेखावटी टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही चला गया। जानकारी के अनुसार पीड़िता बानो (54 साल) नुआं गांव (तहसील मंडावा) की रहने वाली है।

बानो को पेट में कभी भी तेज दर्द हो जाता था। कुछ दिन पहले दर्द होने पर उसे धनखड़ अस्पताल ले गए। बानो के पति शब्बीर ने बताया कि पहले भी स्टोन का दर्द हुआ था। इस बार भी डॉ. संजय धनखड़ के पास गए तो उन्होंने कहा कि स्टोन का बार-बार दर्द होगा, इसलिए किडनी निकाल देते हैं। यदि यह नहीं निकाली तो किडनी खराब हो जाएगी और जिंदगी भर दर्द होता रहेगा। डॉक्टर ने 15 मई को सर्जरी की।

परिजनों को चेताया- SMS हॉस्पिटल में सर्जरी के बारे में मत बताना

17 मई को मरीज के पेशाब में मवाद आने लगा और दर्द बढ़ गया। परिजनों ने डॉक्टर से पूछा तो उसने जयपुर जाने को कहा और चेताया कि एसएमएस में सर्जरी के लिए कुछ मत बताना। परिजनों ने मरीज को 21 मई को जयपुर में भर्ती कराया। यहां जांच में पता चला कि बाईं ओर की किडनी निकाली है, जबकि संक्रमण दाईं ओर की किडनी में था।

डॉक्टर परिजनों के पास पहुंचा, बोला- इलाज मैं करा दूंगा

मामला बढ़ता देख सोमवार दोपहर डॉ. संजय धनखड़ खुद परिजनों के पास पहुंचा। बोला- बानो का पूरा इलाज करा देगा, लेकिन सरपंच रघुवीर, पति शब्बीर ने मना कर दिया। शब्बीर ने कहा कि हम गरीब हैं, कैसे इलाज कराएं। हमारे मीडिया कर्मी ने मामले में धनखड़ अस्पताल के डॉ. संजय से कई बार बात करने की कोशिश की, उन्होंने जवाब नहीं दिया।

हॉस्पिटल का रिकॉर्ड सीज
झुंझुनूं कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। इस केस और बाकी पेशेंट के रिकॉर्ड को सीज किया है। जांच की जा रही है कि क्या यह मेडिकल लापरवाही का केस है या कुछ और। फिलहाल इस हॉस्पिटल को सीज कर रहे हैं। यहां के सभी पेशेंट को बीडीके हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading