देशभर के डॉक्टरों की डिग्री आधार कार्ड से लिंक की जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य को इसका निर्देश दिया है। यह पहल फर्जी डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। एनएमसी ने कहा है कि पूरे देश के एमबीबीएस डॉक्टरों का ब्योरा नेशनल मेडिकल रजिस्टर पर दर्ज किया जाएगा। इस रजिस्टर पर जो भी डिग्रियां दर्ज होंगी, वह डॉक्टर के आधार कार्ड से जुड़ी रहेंगी। एनएमसी ने सभी मेडिकल कॉलेज अपने यहां से पास होने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों का ब्योरा कमीशन को भेजने को कहा है। मेडिकल कॉलेज से आये ब्योरे का अंतिम डाटा एनएमसी बनाएगा।
एनएमसी ने कहा है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों को अपनी डिग्री की एक कॉपी राज्य मेडिकल काउंसिल को भी भेजनी होगी। एनएमसी के साथ राज्यों के मेडिकल कमीशन भी डॉक्टरों का रिकार्ड अपने पास रखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर देखा जा सके कि किस डॉक्टर ने कब और कहां से एमबीबीएस की डिग्री ली है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ आभा रानी सिन्हा ने बताया कि एनएमसी के निर्देश का पालन किया जा रहा है। सभी डॉक्टरों को अपनी डिग्री को आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्देश दे दिया गया है।