BiharNational

‘डॉक्टर की पत्नी भेजती है डर्टी मैसेज…’, महिला ने SP से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने डॉक्टर की बीवी पर उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने एसपी से इस मामले में मदद मांगी. उन्हें बताया कि डॉक्टर की बीवी उसे और उसके भाई-बहन को गंदे मैसेज भेजती है. इसे लेकर एक बार समझौता भी हुआ. लेकिन दोबारा से डॉक्टर की महिला ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया है. इससे परिवार दहशत में है.

इसे लेकर डॉक्टर ने कहा- मेरी पत्नी अक्सर ऐसी हरकतें करती रहती है. हम दोनों पिछले 12 सालों से अलग रह रहे हैं. मेरी बीवी ऐसा इसलिए करती है, ताकि समाज में मेरी छवि खराब हो सके. मुझे मेरी बीवी से कोई लेना देना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं. शाहपुर की रहने वाली एक महिला ने एसपी सिटी को प्रार्थना पत्र दिया. उसमें डॉक्टर की बीवी की करतूत बयां की और उसके खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई. प्रार्थना पत्र में लिखा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक डॉक्टर को मैं जानती पहचानती हूं. डॉक्टर की पत्नी आए दिन अपने मोबाइल से मुझे और मेरे भाई-बहन के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर हैरान-परेशान कर रही है.

पीड़िता ने कहा- छह दिसंबर को मैं डॉक्टर से मिली और उन्हें उनकी पत्नी के गलत हरकत के बारे में बताया. तब डॉक्टर ने बोला कि उनकी पत्नी 12 साल से मेरे साथ नहीं रह रही है. वह इसी प्रकार हमेशा किसी न किसी को हैरान व परेशान करती रहती है और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की धमकी देती है.

सुलह भी करवाई गई थी

महिला ने तहरीर में लिखा कि इसके बाद आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र डाला. तब थाने पर मुझे और डॉक्टर की पत्नी को बुलाया गया. वह नहीं आई तो डॉक्टर को थाने पर बुलाया गया. उस वक्त डॉक्टर ने सुलहनामा बनाकर प्रकरण समाप्त कराया. कुछ दिन बाद फिर पहले की तरह ही डॉक्टर की पत्नी गंदे और अश्लील मैसेज भेजने लगी. रोज-रोज गंदे मैसेज आने से हमारा पूरा परिवार परेशान और भयभीत है.

फिलहाल महिला की शिकातयत पर एसपी ने पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी