Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा की नृशंस हत्या मामले को लेकर आज अवकाश पर रहेंगे डॉक्टर

ByKumar Aditya

अक्टूबर 15, 2024
JLNMCH jpeg

भागलपुर। पश्चिम बंगाल में मेडिकल छात्रा की नृशंस हत्या मामले को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। इसको लेकर कुछ मेडिकल छात्र अब भी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। आंदोलन को समर्थन देने के लिए केंद्रीय आईएमए ने भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

केंद्रीय आईएमए ने एक दिन के सामूहिक अवकाश का आह्वान किया है। भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच में भी आईएमए और जेडीए से जुड़े डॉक्टर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसमें डॉ. सौरव कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. विवेक, डॉ. आमिर, डॉ. मिले चौरसिया, अभिनव समेत अन्य रहेंगे। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सोमेन चटर्जी ने बताया कि केंद्रीय आईएमए के आह्वान पर सामूहिक उपवास रखा गया है। हालांकि इसका अस्पताल में मरीजों के इलाज व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सांकेतिक उपवास पर डॉक्टर रहेंगे।