नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में महाकुंभ जाने वाले वाले 18 लोगों की मौत हो चुकी है। आज मीडिया ने जब पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से इसको लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहा कि कुंभ का कोई मतलब है? एकदम फालतू है महाकुंभ। अब लालू के इस बयान पर बिहार की सियासत में नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
दरअसल, प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब समाप्ति की ओर है। महाकुंभ के खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है। पूरे देश में बड़े से लेकर छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। किसी भी तरह से लोग ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं।
लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उसे संभालना रेलवे के लिए मुश्किल हो गया है। सारी व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इसी बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के लिए होड़ मच गई और इसी दौरान मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। विपक्षी दल इस घटना को लेकर सरकार और रेलवे को जिम्मेवार बता रहे हैं।
पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तो महाकुंभ पर ही सवाल उठा दिया। लालू प्रसाद से जब मीडियाकर्मियों ने इस घटना को लेकर सवाल पूछा तो लालू भड़क गए और कहा कि रेलवे की गलती से यह घटना हुई है और रेलवे की लापरवाही की वजह से इतने लोगों की जान चली गई है। रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब है? एकदम फालतू चीज है।
लालू के इस बयान पर बिहार से लेकर देश की सियासत में नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है। रेलवे और सरकार पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने महाकुंभ को ही फालतू बता दिया है। एनडीए में शामिल दल पहले से ही लालू प्रसाद को सनातन विरोधी बताते रहे हैं और अब बैठे बिठाए उन्हें लालू को घेरने का एक नया मुद्दा मिल गया है। लालू के इस बयान को लेकर सियासी पलटवार शुरू हो गए हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.