जूठन उठाने से मना करने की सजा मौत देने वाले दबंग को मिले फांसी, मामले में स्पीडी ट्रायल से सुनवाई, दोषी बक्शे ना जाएं : राजू दानवीर
पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के बाद उनकी पार्टी के युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने आज सारण जिले के नौडीहा महेश महतो जी के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी पूरे परिवार को बीते दिनों दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था, जिसमें उनके 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई थी।
दानवीर ने उनके परिजनों से मिलकर अपना गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह घटना बेहद विभत्स, रोष पूर्ण और संवेदनशील घटना है। किसी का जूठन नहीं उठाने की सजा हत्या और मारपीट कभी नहीं हो सकती है। यह अक्षम्य अपराध है, जिसके लिए दबंग अपराधियों को मौत की सजा मिले। हम इसकी मांग करते हैं।
इससे पहले उक्त अवसर पर दानवीर ने घटना की पूरी जानकारी ली। फिर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मानवता ही सभ्यता है और जो समाज में मानवता को त्याग कर हिंसक हो जाता है, उसे कठोर दंड मिलना चाहिए। जब एक ओर देश चंद्रयान छोड़ रहा है, वहां दूसरी ओर जूठे बर्तन को ना उठाने पर मार देना कितनी नाइंसाफी की बात है। इसलिए हमारी पार्टी इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल से 3 महीने के अंदर सजा देने की मांग करती है। ताकि भविष्य में इस घटना की पुनरावृति ना हो।
उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। घटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी ना होना और घटना के व्यक्त अपराधियों को थाने से पैसे लेकर फरार कर दिया गया। हम थानेदार के कॉल डिटेल्स की जांच की मांग करते हैं। साथ ही फरार अपराधी के घरों की कुर्की जब्ती की मांग भी हम प्रशासन से करते हैं।
राजू दानवीर ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इनके परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दे। साथ ही उनकी विधवा को सरकारी नौकरी दे, ताकि उसकी आजीविका चल सके। क्योंकि दबंगों द्वारा उनके घर के बड़े बेटे की हत्या कर दी गई है, जिसके बदौलत यह परिवार चलता था। हमने भी फिलहाल उनके परिजनों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है।
गौरतलब है कि दानवीर के साथ वहां पटेल समाज के भी लोग मौजूद रहे, जिन्होंने राजू दानवीर की बातों का समर्थन कर मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आग्रह प्रशासन से किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.