वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 26 प्रतिशत और जापान पर 24 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि भारत, अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
ट्रंप द्वारा टैरिफ़ लागू किए जाने के बाद यूरो के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि ट्रंप की घोषणा से पहले अमेरिकी शेयर मार्केट वॉल स्ट्रीट में उछाल देखने को मिला। इसी तरह अमेरीकी राष्ट्रपति ने वियतनाम पर 46%, स्विटजरलैंड पर 31 %, कंबोडिया पर 49%, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, इंडोनेशिया और ताइवान पर 32 प्रतिशत टैरिफ लगाया।