देश के इस शहर में गधे खा रहे गुलाब जामुन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल; देखें
मध्य प्रदेश में के मंदसौर जिला एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार यहां किसान नहीं बल्कि गधों को लेकर एक वीडियो चर्चा बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग दो गधों को एक परात में गुलाब जामुन खिला रहे हैं। इसके पीछे वजह भी बड़ी रोचक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मंदसौर में बारिश के लिए यह टोटका किया गया।
बारिश कराने के लिए किया गया टोटका
जानकारी के अनुसार, मंदसौर में एक स्थानीय नेता ने क्षेत्र में बारिश कराने के लिए एक टोटका अजमाया था। इसी के तहत उन्होंने कुछ गधों को गुलाब जामुन खिलाये। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने गुरुवार को मुक्तिधाम में काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर बैठकर भगवान से अंचल में बारिश की कामना की थी। इस पर शनिवार को मंदसौर सहित अंचल में बारिश हुई भी। गोस्वामी ने पशुपतिनाथ मंदिर गेट पर तांत्रिक क्रिया के तहत गधे को गुलाब जामुन खिलाए।
मंदसौर में गधे खा रहे गुलाब जामुन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल #MadhyaPradesh #viral #Video #viralvideo pic.twitter.com/um6Agg0gbM
— babaji (@akhandbabaji) August 21, 2023
शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि यहां के लोग बारिश न होने की वजह से परेशान थे। इस परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया की थी। इस क्रिया के बाद यहां बारिश हुई भी। इसके बाद उन्होंने जिस गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया की थी उसी गधे को प्रसन्न होकर गुलाब जामुन खिलाए हैं। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों में बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके किए जाते हैं। कई जगह मेढकों की शादी भी कराई जाती है तो कई जगह इन्हें पूरे शहर में घुमाया जाता है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.