न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में एक बार फिर मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने ब्लू टीम के लिए 9.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 57 रन खर्च कर सर्वाधिक सात सफलता प्राप्त की। मैच के दौरान जब भी टीम इंडिया संकट में नजर आई , तब 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने विकेट निकालते हुए ब्लू टीम की वापसी कराई।
कीवी टीम के खिलाफ जब शमी कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे थे, तब देश के सुरक्षाकर्मी भी उनके इस उम्दा प्रदर्शन का आनंद उठा रहे थे। भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान दिल्ली पुलिस ने मजाकिया लहजे में टैग करते हुए पोस्ट किया कि, ‘मुंबई पुलिस, उम्मीद है आज रात के हमले के लिए आप मोहम्मद शमी के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करेंगे।’
अब दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट से मुंबई पुलिस कहां पीछे रहने वाली थी। मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस आप शमी और कई अन्य सह आरोपियों के खिलाफ अनगिनत लोगों के दिल चुराने का केस दर्ज करने में चूक गए।’
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने लोगों से उम्मीद जताई है कि दोनों राज्यों के विभाग आईपीसी (IPC) को भलीभांति जानते हैं और जनता पर भरोसा करते हैं कि वह भी अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाएगी।
मैच के दौरान शमी ने हासिल की खास उपलब्धि:
मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल की। वह नॉक आउट मुकाबले में सात विकेट प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा उन्होंने बीते कल चौथी बार पांच विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड में सर्वाधिक बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (तीन बार पांच विकेट हॉल) के नाम थी।
यही नहीं शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 17 पारियों में इस खास आंकड़े को छुआ है। उनसे पहले यह खास उपलब्धि मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज थी।