Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘50% किसी को नहीं देना, सब मां के नाम पर है’, तलाक की चर्चा के बीच हार्दिक पांड्या का पुराना वीडियो वायरल

GridArt 20240526 132654406

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की अफवाह के बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या कह रहे हैं कि उनका घर और कार उनकी मां के नाम पर है। यह वीडियो इस वक्त इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को तलाक के बाद अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा समझौते के लिए नताशा को देना पड़ सकता है।

वायरल वीडियो में क्या कह रहे हैं पांड्या?

वीडियो साल 2017 का है, जिसमें वह गौरव कपूर को इंटरव्यू दे रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरे पिता के खाते में मम्मी का नाम है, भाई के खाते में भी और मेरे खाते में भी… सब उनके नाम पर हैं, कार से लेकर घर भी मां के नाम पर है। पांड्या आगे कह रहे हैं कि मेरा कोई भरोसा नहीं, मुझे 50 प्रतिशत किसी को देना नहीं है।

https://x.com/Rajasthanii_Tau/status/1794277925480702067

बता दें कि इस वीडियो को 2017 में ओकट्री स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। इस इंटरव्यू में पांड्या ने अपने संघर्ष के दिनों पर खुलकर बात की थी लेकिन अब उनका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इस वीडियो को अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

https://x.com/_vy_sh_navi/status/1794458365764018498

वीडियो शेयर कर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हार्दिक पांड्या ने अपनी जायदाद अपनी मां के नाम पर ले रखी है, वह भाई गुजराती दिमाग लगाया है। एक अन्य ने लिखा कि हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति लगभग ₹165 करोड़ है, कथित तौर पर नताशा के तलाक मांगने के कारण वह 70% छोड़ने के लिए तैयार हैं। पुरुषों के लिए हमारे समाज के नियम हमेशा की तरह सख्त बने हुए हैं!

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई ने अपना पूरा जीवन केवल अपनी पत्नी को 70% देने के लिए काम किया, जो शादी के 4 साल बाद ही उसे छोड़ रही है। जब से मैंने उनकी अफवाह सुनी, मेरे दिमाग में यही वीडियो चल रहा था। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की शादी और तलाक समाज में बहुत बुरा प्रभाव डाल रही हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading