‘इधर-उधर नहीं जाना.. यही बोलकर तो आते-जाते रहते हैं’, CM नीतीश पर अखिलेश प्रसाद सिंह का तंज

448 252 22403949 thumbnail 16x9 chahhaxxxx jpg

पिछले कुछ दिनों से बिहार के सियासी गलियारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. हालांकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने ही सीएम ने साफ कर दिया कि वह तीसरी बार आरजेडी-कांग्रेस के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे. अब बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसको लेकर उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर मुख्यमंत्री को सदबुद्धि दें. बिहार के लोगों का भला करें, बाकी तो सब बात बनाना है।

नीतीश कुमार पर अखिलेश प्रसाद सिंह का हमला: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर बार इसी तरह की बातें करते हैं, इसलिए उनकी इन बातों का कोई मतलब नहीं है. अखिलेश सिंह ने कहा कि सीएम को लोगों की बदहाली खत्म करने के लिए काम करना चाहिए, आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए. इस पर सीएम को बोलना चाहिए लेकिन इधर नहीं जाना-उधर नहीं जाना बोलते रहते हैं, यही बोलकर वह हमेशा आते-जाते रहते हैं।

“ईश्वर उनको सदबुद्धि दें. बिहार के लोगों का भला करें, बाकी तो सब बात बनाना है. बिहार तो भगवान भरोसे चल रहा है. लोगों की बदहाली खत्म करें, आमदनी बढ़ाने का उपाय करें. इस पर नीतीश कुमार को बोलना चाहिए तो इधर नहीं जाना-उधर नहीं जाना. यही बोलकर तो आते-जाते रहते हैं.”- अखिलेश प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस

अशोक चौधरी पर भड़के अखिलेश सिंह: कांग्रेस में टूट के मंत्री अशोक चौधरी के दावे पर पलटवार करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी कोई इतने बड़े नेता नहीं हैं. उनका खुद का कोई ठिकाना नहीं है. वो किसको तोड़ लेंगे और जोड़ लेंगे. वो तो अपनी गद्दी बचाने के लिए बेचारे ये सारी बातें बोलते रहते हैं. वहीं अशोक चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी तरफ से कोई एप्लीकेशन आया नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts