बिहार के सारण में लालू प्रसाद यादव ने सांस्कृतिक समारोह में शामिल होकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए लोगों से लोकसभा चुनाव जिताने का आह्वान किया. स्वागात में जुटे कार्यकर्ता और नेताओं ने लालू यादव के भाषण पर जमकर ताली बजाए. यह कार्यक्रम छपरा के बलुआ गांव में आयोजित किया गया था।
सारण में लालू यादव का भव्य स्वागतः लालू प्रसाद यादव अपने स्पेशल रथ से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनका मंच पर भव्य स्वागत किया गया. लालू यादव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य सरकार की योजनाओं के चर्चा करते हुए विकास की बात की. इस दौरान कलाकारों ने राजद के चुनाव चिह्न पर भोजपुरी गाना गाया. मौके पर राजद कोटा के मंत्री विधयक, विधना पार्षद, पूर्वविधायक, राजद पदाधिकारी रहे मौजूद।
विकास काल की याद दिलाईः लालू यादव ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्य की याद दिलायी. उन्होंने कहा कि छपरा में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने छपरा में रेल का पहिया और इंजन कारखाना देने का काम किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा युवाओं को दी जा रही नौकरी की तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि बालू व्यवसायी की समस्या को लेकर सरकार से बात करेंगे।
राजद प्रत्याशी को जिताने का आह्वानः लालू ने अपने अंदाज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव में उनकी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया. कहा कि बुड़बक लोगों को वोट नहीं देना है. नौजवान को वोट देकर जिताईये. लालू यादव के इस अंदाज से लोगों ने ठहाके भी लगाए।