‘चिंता मत करिए, सब हो जाएगा’, दिल्ली से लौटने के बाद सीट शेयरिंग पर बोले अखिलेश सिंह

GridArt 20240310 152411065

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह दिल्ली से आलाकमान के साथ बैठक कर पटना पहुंचे, जहां उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि इसको लेकर चिंता करने की कोई बात ही नहीं है, जल्द ही सब तय हो जाएगा।

पता नहीं अचानक क्या हुआ- अखिलेश सिंह: वहीं, अखिलेश सिंह ने कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास की नाराजगी पर कहा कि कुछ दिन पहले सारे विधायक एक साथ रहे, पता नहीं अचानक क्या हो गया ? वहीं बिहार विधान परिषद में कांग्रेस को सीट नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो कुछ होना था, वह हो गया है. आप लोग ही सीट दिलवा दीजिए. वहीं नोमिनेशन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और निकल गए।

“सीट शेयरिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. सब हो जाएगा. विधायक प्रतिमा दाम क्यों नाराज हैं. हैदराबाद मं सभी एक साथ थे, अचानक कहां से क्या हो गया, मालूम नहीं.”- अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

राजद के उम्मीदवारों के समर्थन में कांग्रेस: इसके साथ ही एमएलसी के लिए राजद के उम्मीदवारों का समर्थन करने पर उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एकजुट है. बिहार विधान परिषद की जितने भी उम्मीदवारों का नाम तय किया गया है, कांग्रेस ने उसको लेकर सहमति दी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन के जितने भी दल हैं, सब एक जुट है और बहुत जल्द महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा लोकसभा चुनाव के लिए कर दी जाएगी।

कांग्रेस विधायकों में नाराजगी: बता दें कि बिहार में 17 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी को एक भी एमएलसी सीट नहीं मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रतिमा दास ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दो बार राज्यसभा भेजे जा चुके हैं, कई बार वह विधायक रह चुके हैं. उन्हें अब मौक़ा नहीं मिलना चाहिए था. अब जो वर्कर हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए था. बिहार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदलने की जरूरत है. ना तो वह समय पर फोन उठाते हैं और न ही किसी से मिलते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.