प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया

70c7ab8f be76 4517 ab67 fcbb6b6c847970c7ab8f be76 4517 ab67 fcbb6b6c8479

पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री तीन लाख किसानों को सम्मान निधि का वितरण करेंगे. इस दौरान किसान सभा का आयोजन हवाई अड्डा मैदान में होना है. करीब पांच लाख लोगों के जुटने का दावा भाजपा की ओर से किया जा रहा है. 13 जिलों के एनडीए कार्यकर्ता किसान भाई उपस्थित रहेंगे!

7050efe2 dfc9 4dab 94f2 36a9df06dcef7050efe2 dfc9 4dab 94f2 36a9df06dcef
भाजपा नेता क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने कहा बांका जिला से लगभग 50000 की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता भाग लेंगे, प्रधानमंत्री द्वारा चल रहे विभिन्न केंद्र स्तरीय योजनाओं का भी विस्तार पूर्वक जानकारी दिया, कार्यक्रम के निमित्त सभी शक्ति केंद्रों पर आमंत्रण पत्र घर-घर देने के साथ-साथ किसान सभा में शामिल होने का आग्रह करते रहे,इसी क्रम में जनसंपर्क के दौरान बेलहर, चांदन के विभिन्न गांव में जनसंपर्क किया गया कार्यक्रम में कुंदन कुमार चंद्रवंशी ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य, कुणाल भगत भाजपा नेता,जयप्रकाश यादव मंडल अध्यक्ष, सुंदर मिश्रा स्टी मोर्चा प्रदेश महामंत्री, राजीव कुमार उमेश कुमार यादव जयप्रकाश यादव राजू तांती पिंटू राय उमेश यादव भोला गुप्ता रंजीत मंडल, राम रंजन कुमार मिथिलेश कुमार, रवि कुमार कृष्णानंद कुमार बंटी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp