‘नीतीश कुमार के लिए बंद हैं दरवाजे’, बोले सम्राट चौधरी- ‘JDU से BJP को कोई इंटरेस्ट नहीं’
बिहार में जदयू में चल रहे घमासान पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सारी बातों को साफ कर दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया है कि उनको जदयू से कोई मतलब नहीं है और नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है. दरअसल, भाजपा में जदयू की वापसी पर उन्होंने कहा कि इसकी दूर- दूर तक कोई संभावना नहीं है. इसलिए यह सब बातों पर हमलोग कहीं से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का कोई इंटरेस्ट नहीं है कि जनता दल यूनाइटेड में क्या चल रहा है. इसलिए मुझे को मतलब नहीं है की उनके यहां क्या हो रहा है और नहीं हो रहा है. यह उनका खुद का मामला है और इस पर वो खुद देखेंगे, इससे हमें क्यों ही मतलब होगा।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कहा कि “बीजेपी का स्पष्ट है कि 2024 और 25 में भाजपा की सरकार बनेगी. बीजेपी को जदयू से कोई मतलब नहीं है और नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है.बीजेपी नेतृत्व ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हमारा कोई गठबंधन जनता दल यूनाइटेड से नहीं होगा. बिहार में भाजपा पूरी तरह से महागठबंधन को हराने की कोशिश कर रही है.”
उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी कहते हैं कि जातीय गणना में उनका योगदान है वो हम तो उनसे यह जानना चाहते हैं कि वो बताएं उन्होंने इसमें क्या किया है. मुझे उनसे यही जानना है की क्या आपकी जाति, आयु, आपका इतिहास, आपका आर्थिक सर्वें क्या हुआ है. यदि हुआ है तो मुझे कुछ भी नहीं कहना है. लेकिन, नहीं हुआ है तो यह चिंता की बात है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.