पटना में डबल मर्डर से हड़कंप, गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी किया शूट

Crime news Murder 5Crime news Murder 5

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव इलाके की है।

बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका थे और घूमने के लिए मरीन ड्राइव आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और युवक ने पिस्टल निकाल कर युवती को गोली मार दी। इस घटना को वारदात देने के बाद युवक ने खुद को भी शूट कर लिया। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर दीघा थाने की पुलिस और आला अधिकारी पहुंचे हैं। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे ले लिया है और दोनों की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।

whatsapp