गोलियों की तड़तड़ाहट से समस्तीपुर का रोसड़ा इलाका थर्रा उठा. बदमाशों ने रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचूपुर चोरबा पोखर के पास दुकान बंद कर घर लौट रहे दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के पवड़ा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36 वर्ष) और अजीत कुमार चौधरी (32 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों भाइयों को काफी नजदीक से गोली मारी गई है. इससे आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया होगा और गोली मार दी होगी।
घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. दोनों भाई सुमित और अजीत प्रतिदिन की तरह बुधवार की रात भी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. चोरबा पोखर के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार दोनों भाइयों को गोली मार दी. कुछ देर बाद उधर से गुजरने वाले राहगीरों ने सड़क पर गिरे दोनों भाई को देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा किराना व्यवसायी दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. तकनीकी अनुसंधान की मदद ली जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।