एक तरफ जहां बिहार सरकार हो या फिर केंद्र की सरकार हो वह दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन यह रुकने का नाम नहीं ले रहा आज फिर एक दहेज के लोभी परिवार ने एक दिव्यांग वृद्ध पिता के बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
ताजा मामला दिलदारपुर बिंदटोला का है। रमेश महतो के द्वारा अपनी पत्नी संगीता देवी का गला दबाकर हत्या कर दिया गया। यह सूचना नाथनगर पुलिस को लगी तभी वह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और वही उस महिला के पति रमेश महतो और उसकी सास निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृत संगीता देवी के पिता ने बताया कि कई बार मेरी बेटी से दहेज के लिए पैसे मांगने का काम हो रहा था। लेकिन मैं गरीब हूं कहां से दहेज देता। आखिर मेरी बेटी को इन लोगों ने मिलकर गला दबाकर मार ही डाला। वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक संगीता देवी के परिवार में मातम का माहौल है संगीता की शादी 3 साल पहले रमेश महतो से हुई थी।