जहानाबाद। स्थानीय पुलिस लाइन में एक साथ दर्जनों कौओं की रहस्यमयी मौत से पर्दा उठ गया है। कौओं की मौत बर्ड फ्लू (एविएन इनफ्लुएंजा) के संक्रमण की वजह से हुआ है। इसकी पुष्टि कोलकाता की आरडीडीएल संस्थान में हुई जांच के बाद की गई है। कौओं में संक्रमण की वजह से हुई मौत की पुष्टि के बाद लोग सहमे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को पुलिस लाइन परिसर में दर्जनों की संख्या में कौवे मृत पाए गए थे। मृत कौए की जांच के लिए पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक को भेजा गया था। निदेशक ने मृत कौवा की जांच के लिए कोलकाता को भेजा था।