टीम वी केयर द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत आज लाजपत पार्क में आंवला,जामुन,अमरूद,अशोक व गुलमोहर के दर्जनों पौधों को लगाया गया।अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि इस वर्ष 1000 पौधा लगाना संस्था द्वारा लक्ष्य रखा गया जिसके तहत हर रविवार पौधारोपण कार्यक्रम लगातार विभिन्न जगहों पर चलाया जा रहा है जिसमें भागलपुरवासियो से भी आगे जुड़ने की अपील करते हैं।आज इस कार्यक्रम में संरक्षक मनोज कुमार,प्रो सीता भगत,तारिका रानी,उपाध्यक्ष कुश मिश्रा,अभिषेक गोस्वामी,रवि बसाक,कमल जायसवाल,गिरीश यादव,मीडिया प्रभारी विनीत,को कोऑर्डिनेटरसमुज्जुअल,सोहन,आकाश,गौरव,आशीष,हरिओम आदि ने हिस्सा लिया।