भागलपुर। कहलगांव प्रखंड के महेशामुंडा पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जीविका दीदी द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उन्हें एक कचरे के डब्बे में दर्जनों की संख्या में राशन कार्ड फेंका हुआ मिला। जिसे उठाकर जीविका दीदीयों ने अपने घर पर रख लिया, साथ ही इसकी सूचना जीविका के अधिकारियों को दी।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तबरेज आलम ने कार्ड को मंगवाया और इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन से दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने जीविका दीदी को फोन पर कार्ड अपने पास रखने और जबतक कोई प्रशासनिक अधिकारी कार्ड लेने नहीं आये उसे किसी को नहीं देने का आदेश दिया है। इसको लेकर पूरे पंचायत में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उक्त कार्ड के नंबर अब भी संचालित हैं। वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि फोन से सूचना मिली है। जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा।