मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रेवां पंचायत का जिलाल बिगहा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. इस दौरान एक 7 साल का बच्चा शिकार हो गया. मामले में 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पटना में दर्जनों राउंड फायरिंग : जानकारी के अनुसार, मामूली विवाद में दो गुटों में पहले जमकर मारपीट हुई. मारपीट रोड़ेबाजी में तब्दील हो गई. दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे. उसके बाद दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. इस फायरिंग में 7 साल के बच्चे की गोली लग गई.
PMCH में बच्चे का चल रहा इलाज : बताया जा रहा है कि गोली बच्चे के पैर में लगी. जख्मी बच्चे को आनन-फानन में पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वह बच्चा अपने नाना-नानी के यहां आया हुआ था. लड़ाई झगड़े के दौरान वह दुकान जा रहा था. तभी वह गोली का शिकार हो गया.
”दो परिवारों के बीच मारपीट और गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद मसौढ़ी थाना ने त्वरित कार्रवाई की. एक 7 साल के बच्चे को पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह फिलहाल खतरे से बाहर है. पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.”– नभ वैभव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी
दो दिन पहले भी आपस में भिड़े थे : बताया जाता है कि जिलाल बिगहा के सुधीर यादव और नगीना यादव के बीच आपसी विवाद के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. दोनों भैंस के व्यापारी हैं. किसी बात को लेकर होलिका दहन के दिन दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ था. आज फिर होली के दिन जहां हर कोई रंगों का त्यौहार मना रहा था. वहीं यह दोनों परिवार आपस में खूनी हिंसक लड़ाई कर रहे थे.