नशे में धुत होकर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे DPM, प्रधानाध्यापक से मांगे 10 हजार घूस, लोगों ने बनाया बंधक

23150362 bhagalpur1

भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि जिला शिक्षा विभाग के डीपीएम अमित कुमार बुधवार को शराब के नशे में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गये और प्रिंसिपल से घूस मांगने लगे. इसके बाद डीपीएम और उनके एक सहयोगी को शिक्षक और ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. मामला भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाचक है.

डीपीएम को स्कूल में बनाया बंधक

शिक्षक और ग्रामीणों ने डीपीएम पर शराब के नशे में होने और विद्यालय परिसर में सिगरेट पीने का आरोप लगाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश ने बताया कि डीपीएम बिना रोस्टर के जांच करने पहुंचे थे और उनके साथ कहलगांव के सेवानिवृत्त बीआरपी गौरव उर्फ गुंजन भी मौजूद थे. शिक्षक और ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया.

10 हजार घूस मांगने का आरोप

विद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगाया कि डीपीएम और उनके साथी ने जांच के बाद प्रधानाचार्य से 10 हजार रुपये की मांग की. जब ग्रामीणों ने डीपीएम को नशे की हालत में देखा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.

“डीपीएम अमित कुमार और एक व्यक्ति बिना रोस्टर के विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे. डीपीएम ने जांच के बाद प्रिंसिपल से 10 हजार रुपये देने की डिमांड की. इसके बाद मालूम पड़ा कि वह नशे में हैं.”- आनंद प्रकाश, प्रधानाध्यापक

भीड़ से डीपीएम को पुलिस ने निकाला

घटना के बाद स्कूल परिसर में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्कूल परिसर में करीब 3 घंटे तक ड्रामा चला. ग्रामीण और स्कूल के द्वारा इसकी सूचना थाने को भी दी गई. घटना की सूचना पर कजरेली थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद डीपीएम साहब को भीड़ से बाहर निकाला.

“रूटीन जांच के लिए विद्यालय आया था. प्रिंसिपल से रजिस्टर की मांग की गई तो उसमें 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. दोनों शिक्षक छुट्टी पर थे, लेकिन आवेदन संलग्न नहीं था. इसपर जब पूछताछ करने लगे तो शिक्षक हंगामा शुरू कर दिए. तभी सहायक शिक्षक संजीव कुमार और कुछ ग्रामीणों ने थप्पड़ भी मार दिये.” – अमित कुमार, डीपीएम

डीपीएम में थाने में दी लिखित शिकायत

वहीं डीपीएम ने अपनी सफाई में कहा कि स्कूल का निरीक्षण करने के लिए आया था. स्कूल के प्रधानाध्यापक से से रजिस्टर मांगा. रजिस्टर में 2 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद शिक्षक हंगामा करने लगे. डीपीएम ने थाने में लिखित शिकायत दी है मामले की जांच की जा रही है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.