क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ झारखंड, लीफैम वेंचर्स, झारखंड पुलिस विभाग द्वारा आयोजित और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित पहले रांची माइंड फेस्ट में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), रांची के छात्रों ने परचम लहराया। क्विज प्रतियोगिता में टीम “फिशर क्लैन” के ऋतु राज, शब्द मिश्रा और अर्थव पांडेय ने पहला पुरस्कार जीता।
वहीं क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट में हंसराज कॉलेज, दिल्ली के अश्मित राज ने पहला स्थान हासिल किया। दोनों प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए अर्चना ठाकुर और सुनील ठाकुर को “स्टार परफॉर्मर” की ट्रॉफी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह और रांची माइंड फेस्ट के जनक, रेरा-बिहार अध्यक्ष श्री विवेक सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और अपना आशीर्वाद दिया।
झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी रहे उपस्थित
- कुमार संजय, आईआरएस, मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार-झारखंड
- बिस्वजीत सिन्हा, एजीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एपी सिंह पूर्व आईएस, अध्यक्ष, क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ झारखंड
- राज कुमार मलिक, आईपीएस, एडीजी (हेडक्वॉर्टर), झारखंड
- प्रशांत सिंह, आईपीएस, सीएमडी, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- अजय कुमार सिंह, आईएएस, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
- राकेश रंजन, आईपीएस, कमांडेंट, जैप-1
- शशि सिंह, आईएएस, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा
- प्रभात कुमार, एडवाइजर, सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीच्यूट(सीएमपीडीआई)
- राज नारायण सिंह, सचिव, क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ झारखंड
- अखिलेश्वर सिंह, ट्रेजरर, क्रॉसवर्ड एसोसिएशन ऑफ झारखंड
तीन श्रेणियों में प्रतिभागी पुरस्कृत
रांची माइंड फेस्ट में आयोजित क्रॉसवर्ड एवं क्विज प्रतियोगिता में लिखित प्रीलिम्स और ऑन-स्टेज राउंड में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया। साथ ही, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिये गए।
जनरल क्विज प्रतियोगिता में डीपीएस रांची का जलवा
जनरल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम तीन सदस्यों की टीम बनाकर भाग लेना था। लिखित प्रीलिम्स के शीर्ष छह प्रतिभागी ऑन स्टेज राउंड में पहुंचे जहां मल्टीमीडिया फॉर्मैट में पूछे गए सवालों को हल करते हुए तीन टीमों ने शीर्ष तीन हासिल किया। सभी तीन पायदान पर डीपीअएस रांची के छात्रों ने कब्जा किया।
- प्रथम पुरस्कार: टीम फिशर क्लैन (ऋतु राज, शब्द मिश्रा, अथर्व पांडेय)
- द्वितीय पुरस्कार: टीम एवराइस यूनाइटेड (अयान आरिफ, अनन्या प्रियदर्शी, कृष)
- तृतीय पुरस्कार: टीम जोधपुर लैंसर्स (अक्षत वर्मा, आशीष तिवारी, आदित्य सिंह)
प्रतिभागियों ने सीखे क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के गुर
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 40 मिनट के भीतर 25 सवाल हल करने थे। प्रीलिम्स में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले प्रतिभागी ऑन स्टेज राउंड में पहुंचे जिनके बीच ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। क्रॉसवर्ड के विजेताओं के नाम निम्नवत हैं-
- प्रथम पुरस्कार- अश्मित राज (हंसराज कॉलेज)
- द्वितीय पुरस्कार- चैतन्य तिवारी (डीपीएस रांची)
- तृतीय पुरस्कार- शब्द मिश्रा (डीपीएस रांची)
ऑन स्टेज राउंड से पहले सभी प्रतिभागियों के लिए क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड पर विशेष वर्कशॉप सेशन आयोजित किया गया जिसमें विशेषज्ञ श्री ऐलन कोवेल द्वारा छात्रों को इस विधा की बारीकियों और हल करने की ट्रिक के बारे में जानकारी दी गई।
डोरंडा अवस्थित शौर्य ऑडिटोरियम में झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) के वॉलेंटियर्स ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।