डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल कर टीचर के जुनून को किया सलाम, जानिए बातचीत में क्या कहा?
बिहार के सरकारी स्कूलों की मॉनिटरिंग लगातार वीडियो कॉल के जरिए जारी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने एकबार फिर वीडियो कॉल किया और विद्यालय में जारी पठन-पाठन को लेकर एक और शिक्षक से रू-ब-रू हुए।
शिक्षिका के पढ़ाने के अनोखे अंदाज से ACS प्रभावित
इस बार शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के घुड़दौल के उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका कुमारी जूही भारती को वीडियो कॉल किया और कई सवाल पूछे। इस वीडियो कॉल के दौरान जूही भारती ने ACS के हर सवाल का बखूबी जवाब दिया।
इस कॉल के दौरान डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि मैंने आपके बारे में सुना था कि आप बच्चों को काफी इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती हैं, उसके बारे में मुझे जानना था। इस दौरान शिक्षिका जूही कुमारी ने बताया कि वे लोकल मैटेरियल का इस्तेमाल कर बच्चों को पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि वे 6-8 क्लास की मैथ और साइंस की टीचर हैं और वे बच्चों को हमेशा लोकल मैटेरियल के जरिए ही पढ़ाती हैं ताकि बच्चों को आसानी से समझ आ सके।
छात्रों की अनुपस्थिति पर भी पूछे सवाल
इसके साथ ही शिक्षिका ने बताया कि ये बहुत ही देहात क्षेत्र है। अभी तो मैं ‘बल्व जलाओ जगमग-जगमग’ पढ़ा रही थी और अभी शुरू ही किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे कम आते हैं। इसपर ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी पूछा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं ज्यादा कुछ क्लीयर नहीं बता सकती हूं लेकिन बड़े क्लासेज में बच्चे बहुत अधिक नहीं हैं। कुछ बच्चे लेट से भी आते हैं। अभी तो कंबाइंड क्लास चल रहा है।
इसपर अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि क्या बच्चे ट्यूशन जाते हैं इसलिए स्कूल नहीं आते हैं? इस पर शिक्षिका जूही भारती ने कहा कि इस इलाके के बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है सर इसलिए अभी मैं नहीं बता सकती हूं। इसके बाद डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल के हेडमास्टर गयासुद्दीन मोहम्मद के बारे में भी पूछा।
टीचर के जुनून को किया सलाम
इसके बाद ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल की समस्या के बारे में पूछा, जिस पर शिक्षिका जूही भारती ने जवाब दिया कि स्कूल के रिसोर्सेस के मुताबिक हमलोग पढ़ाते हैं। 6-8 वर्ग का किट मिला हुआ है। फिलहाल सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। हमलोग भी बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। इसपर अपर मुख्य सचिव ने शिक्षिका जूही भारती की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा कर रही हैं इसलिए मैंने फोन किया था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.