डॉ संजय जायसवाल ने पीएम का जताया आभार : डबल लाइन की राशि जारी करने पर जताई ख़ुशी, रेलमंत्री को दिया धन्यवाद
मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी राशि जारी करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने आज फेसबुक पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी कुमार का आभार प्रकट किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बेतिया से जिस रेल दोहरीकरण की शुरुआत हुई थी और अभी तक वाल्मिकीनगर तक का ही काम चल रहा था। लेकिन अब माननीय प्रधानमंत्री जी ने वाल्मीकि नगर से लेकर गोरखपुर तक दोहरीकरण की पूरी राशि को निर्गत कर दी है। उन्होंने लिखा कि अब गंडक नदी पर एक और पुल बनेगा जिससे ट्रेनों के आवाजाही में बहुत सुविधा होगी । इस पुल की लंबाई 854 मीटर होगी।
डॉ जायसवाल ने आगे लिखा कि मुजफ्फरपुर से गोरखपुर रेल लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण एक सपने जैसा था जिस पर हम लोगों ने लगातार प्रयास किया और आज मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कृपा से पूरे रेललाइन के दोहरीकरण की सारी राशि दे दी गई। बेतिया और रक्सौल दोनों स्थानों से चलने वाली भविष्य की रेलगाड़ियों के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम साबित होगा। सुगौली मुजफ्फरपुर के बीच में 400 करोड रुपए और सुगौली वाल्मीकि नगर के लिए 300 करोड रुपए पहले ही दिए जा चुके हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.