ड्रीम 11 ने रातोंरात बदली किस्मत, झारखंड का 8वीं पास युवक बना करोड़पति

Screenshot 20231104 195038 Chrome

ड्रीम 11 एप ने एक और युवककोकरोड़पति बना दिया है। सोनू कुमार नाम काये युवकसिर्फ 8वीं पास है और हजारीबाग केटाटीझरिया प्रखंड का रहने वाला है। सोनू कईबार ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बना चुका थालेकिन, उसे सफलता शनिवार को मिली जब

सोनू कुमार नेबताया कि उसने इस मैच के लिए 49-49रुपये की 4 टीमें बनायी थीं। 3 में उसे पराजयका मुंह देखना पड़ा लेकिन, चौथी टीम ने उसेजीत दिला दी। उसके खाते में इनाम की राशि भेज दी गयी है।

70 लाख रुपये अकांट में ट्रांसफर किये गये

उसकी एक टीम टैली बोर्ड में अव्वल रही, जिससे उसे 1 करोड़ रुपये का इनाम मिला। सोनू ने बताया कि टैक्स के 30 लाख रुपये घटाने के बाद उसके अकाउंट में 70 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है। इससे उसके परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि सोनू कुमार पेशे से कुक है और टाटीझरिया के अमनारी गांव का निवासी है। इनाम की राशि को वह इसी कारोबार में लगाना चाहता है।

दिल्ली के गेस्ट हाउस में कुक है सोनू कुमार 

गौरतलब है कि सोनू कुमार पिछले 1 साल से ड्रीम इलेवन एप पर अपनी किस्मत आजमा रहा था लेकिन, सफलता पिछले शनिवार को इंडिया – पाक के मैच के दौरान मिली। उसकी बनायी टीम गेम टैली बोर्ड में शीर्ष स्थान पर रही। इस प्रकार सोनू ने 1 करोड़ रुपये जीत लिये। रविवार को उसके अकाउंट में इनाम की राशि भेज दी गयी है। दिल्ली के एक गेस्ट में कुक की नौकरी करने वाले सोनू कुमार को एक सात साल की पुत्री है। सोनू ने बताया कि ड्रीम इलेवन एप पर वो इनाम की छोटी-छोटी राशि पहले भी जीतता रहा है लेकिन, इतनी बड़ी रकम इसी बार हासिल हुई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts