महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड का सपना टूट गया है। विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारत ने इस फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट को ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित किया है। ज्यादा
इससे पहले महिला कुश्ती के सबसे उलटफेर को अंजाम देते हुए विनेश फोगाट ने पहले टोक्यो ओलंपिक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। फिर क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाजा को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फिर क्यूबा की यूसनेलिस लोपेज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में पदक पक्का कर लिया। विनेश फोगाट के इस शानदार प्रदर्शन ने 140 करोड़ लोगों को रोमांचित कर दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1821073048843522433?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1821073048843522433%7Ctwgr%5E37a7e29749f399678701a44c5b805325b9f69f35%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.etvbharat.com%2Fhi%2Fsports%2Fparis-olympics-2024-indian-wrestler-vinesh-phogat-disqualified-from-womens-wrestling-50kg-for-being-overweight-hindi-news-hin24080701173
सोशल मीडिया पर अभी से विनेश को बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके विनेश फोगाट को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पेरिस में विनेश की सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।
पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही हॉकी टीम से कांस्य पदक की उम्मीद है। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू बुधवार को रात 11.00 बजे फाइनल मुकाबले में उतरेंगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.