बांका जिले के एकमात्र सरकारी महाविद्यालय पीबीएस कॉलेज बांका में प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. अरविंद कुमार साह के योगदान के बाद से महाविद्यालय में परिवर्तन दिखने लगा है. महाविद्यालय में नियमित कक्षा संचालन के साथ ड्रेस कोड भी लागू कर दिया गया है. अब महाविद्यालय में छात्रों के लिए हल्के पीले रंग की कमीज के साथ सफेद रंग की पेंट और छात्राओं के लिए हल्के पीले रंग की कुर्ती के साथ सफेद रंग की सलवार एवं सफेद रंग का दुपट्टा निर्धारित किया गया है.
सेमेस्टर – 1 (सत्र 2024-2028) एवं सेमेस्टर II (सत्र 2023 – 2027) के सभी छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 19.07.2024 से नियमित वर्ग संचालन किया जा रहा है. विद्यार्थियों को वर्ग में नियमित उपस्थिति परिधान (Dress Code) में अनिवार्य है. सेमेस्टर – 1 (सत्र 2024-2028) का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है. नियमित वर्ग में उपस्थित होने पर ही उसका पंजीयन किया जाएगा.
अन्यथा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार नियमित कक्षा नहीं करने पर नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
महाविद्यालय में निम्नलिखित परिधान (Dress Code) निर्धारित किया गया है- छात्र के लिए हल्के पीले रंग की कमीज के साथ सफेद रंग की पैन्ट. छात्रा के लिए हल्के पीले रंग की कुर्ती के साथ सफेद रंग की सलवार एवं सफेद रंग का दुपट्टा.