भागलपुर। जयप्रकाश उद्यान में महिला सिपाही से छेड़खानी करने का विरोध करने पर एक थाना का चालक और पुलिस जवान आपस में भिड़ गए। घटना सोमवार की देर शाम की है। घटना को लेकर महिला सिपाही ने तिलकामांझी थाने में लिखित आवेदन दिए जाने की बात कही है।
सिपाही ने बताया है कि वह उद्यान में थी तभी उक्त आरोपी सिपाही आ गया और छेड़खानी करने लगा। उसके साथ चल रहे चालक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपी सिपाही उससे भिड़ गया और मारपीट होने लगी। आरोपी सिपाही के भी एक थाने में शिकायत किए जाने की सूचना है। तिलकामांझी थानेदार का कहना है कि लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है।