बोलेरो चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई लोगों को कुचला

GridArt 20240222 150905162

राजस्थान के नागौर में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बोलेरो चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आने से ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बोलेरो पांच लोगों को रौंदते हुए चली गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। बोलेरो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत

मिली जानकारी के अनुसार, जांगिड़ समाज के लोगों द्वारा डेगाना शहर में विश्वकर्मा भगवान की रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान सुबह 11 बजे शहर के करवा गली के पास एक बोलेरो गाड़ी पीछे से आई और रैली में चल रहे लोगों को रौंदते हुए चली गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत अजमेर रेफर किया गया है। इसके साथ ही बोलेरो ड्राइवर को भी अजमेर रेफर किया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों का चल रहा इलाज

हादसे में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को हल्की चोंटे भी आई हैं। फिलहाल ड्राइवर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हार्ट अटैक आते ही ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया और इतना बड़ा हादसा हो गया।

इससे पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे

अभी हाल में ही हरियाणा रोडवेज की बस चालक को इसी तरह हार्ट अटैक आ गया था। चलती बस में हार्ट अटैक आने से सवारियों की जान खतरे में पड़ गई थी हालांकि परिचालक ने बस को संभाला और यात्रियों की जान बची। इससे पहले यूपी में रोडवेज बस ड्राइवर को भी हार्ट अटैक आ गया था। पिछले कुछ समय से इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts