बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बारात से लौट रही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में 5 की मौत: घटना जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के समीप की है. गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे. सभी मृतक रुन्नीसैदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची है. जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक की ड्राइव करने के दौरान आंख लग गई और गाड़ी सामने खड़ी ट्रक से जा टकरायी।