Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए खुशखबरी! कम हुआ लाइसेंस का चार्ज

BySumit ZaaDav

दिसम्बर 18, 2023 #Driving License, #Goverment, #The voice of Bihar
GridArt 20231218 181750029

अगर आप भी नए साल में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं। तो आपके लिए खुशी की खबर है। क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का शुल्क जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा कम कर दिया गया है। आपको बता दे कि पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 2193 लगता था। जबकि अब 1593 ही लगेंगे। पहले की तुलना में ₹600 शुल्क कम कर दिया गया है।

जिससे हम लोगों को काफी फायदा मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग ड्राइविंग लाइसेंस को बनवा सकेंगे। ड्राइविंग लाइसेंस के शुल्क में कमी होने की पुष्टि जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने दी है। जानकारी दे की ड्राइविंग लाइसेंस के शुल्क में 2021 के अगस्त महीने में बढ़ोतरी की गई थी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है अब हम आपको बताने जा रहे हैं। कि आपको किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र, ब्लड ग्रुप, स्थानीय पता और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद आपको स्लॉट बुक करना होगा। और लर्निंग लाइसेंस लेने के लिए ट्रैफिक से जुड़े सवालों का ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से जवाब देना होगा।

अगर आप यह टेस्ट पास कर लेते हैं। तो आपको लर्निंग लाइसेंस दे दिया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए पहले 737 देना होता था। जबकि अब लर्निंग लाइसेंस के लिए 537 रुपए देने होंगे। जबकि परमानेंट लाइसेंस के लिए पहले 1456 रुपए देने होते थे। जबकि अब इसके लिए सिर्फ 1056 रुपए देने होंगे।