भागलपुर। भागलपुर में क्षेत्रीय ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी एक माह की अवधि होगी। प्रशिक्षण के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगेगी। जिससे फर्जीवाड़ा न हो। इसको लेकर परिवहन विभाग के अपर सचिव ने पत्र जारी किया है। अपर सचिव की ओर से जारी पत्र में जिलों के डीटीओ को तीन एकड़ जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने क्षेत्रीय ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर खोलने की मंजूरी दी है। डीटीओ जनार्दन कुमार ने कहा कि जिले में तीन एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन चिह्नित होने के बाद प्रस्ताव तैयार कर परिवहन मुख्यालय को भेजा जाएगा।
भागलपुर में खुलेगा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर


Related Post
Recent Posts