मालदा डिवीजन ट्रेन ऑपरेटिंग से जुड़े सेफ्टी इंतजाम को लेकर काफी संवेदनशील है। शनिवार को डीआरएम विकास चौबे ने मालदा से लेकर किऊल तक गहन निरीक्षण किया। वे अपने विशेष सैलून के माध्यम से अधिकारियों के साथ सुबह मालदा से निकले। उन्होंने सुबह से लेकर रात तक विभिन्न स्टेशनों में अपने विशेष सैलून से उतरकर ट्रैक का जायजा लिया। जहां भी तकनीकी खामियां मिल रही थीं, उसे दुरुस्त करने का निर्देश अपने अधिकारियों को तत्काल दिया, ताकि ट्रेन ऑपरेटिंग में किसी तरह का सुरक्षा की दिक्कत न हो।
निरीक्षण का मुख्या कारण सेफ्टी
निरीक्षण के दौरान शाम को नाथनगर स्टेशन पर उतरे डीआरएम ने कहा कि उनके निरीक्षण का मुख्य मुद्दा सेफ्टी है। इसके लिए गार्ड, लाइनमैन, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग आदि से जुड़े डिविजनल और स्थानीय इंचार्ज साथ हैं। जगह-जगह रोलिंग स्टॉक को देखा गया और जानकारी ली गई।