भागलपुर समेत तीन जिलों को छोड़ पूर्वी बिहार व कोसी-सीमांचल में सूखा, 59% कम बारिश हुई

Farmer status e1689845846940Farmer status e1689845846940

भागलपुर, किशनगंज व अररिया जिले को छोड़ पूरा पूर्वी बिहार व कोसी-सीमांचल सूखे की मार से बेहाल हैं। अगर पूरे बिहार की बात करें तो भागलपुर, अररिया, किशनगंज व बक्सर जिला सूखे की मार से बाहर तो पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय व सीतामढ़ी जिले में सूखे की जबरदस्त मार है। बाकी अन्य 30 जिले सूखे की चपेट में तो हैं लेकिन इन जिलों में सिंचाई करके फसलों को बचाया जा सकता है।

एक जून से लेकर अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर गौर करें तो भारतीय मौसम विभाग ने पूरे बिहार के 38 जिले को तीन जोन क्रमश रेड जोन, ग्रीन जोन व येलो जोन में बांटा है। ग्रीन जोन में भागलपुर (- दो प्रतिशत), किशनगंज (- एक प्रतिशत) व अररिया (- 11 प्रतिशत) को रखा गया है। ग्रीन जोन का मतलब ये है कि यहां पर सूखे की मार बहुत ही कम है।

वहीं येलो जोन में बिहार के चार जिले क्रमश बेगूसराय (- 60 प्रतिशत), पूर्वी चंपारण (- 64 प्रतिशत), पश्चिमी चंपारण (- 60 प्रतिशत) व सीतामढ़ी (- 77 प्रतिशत) को रखा गया है। यानी इन चार जिलों में सूखे की जबरदस्त मार है। अगर यहां पर सिंचाई के बगैर फसलों को बचा पाना नामुमकिन है। वहीं बिहार के 30 जिले रेड जोन में रखे गये हैं। जहां पर सामान्य से 12 प्रतिशत से लेकर सामान्य – 59 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं अगर हम कोसी-सीमांचल के जिलों की बात करें तो इस क्षेत्र में सर्वाधिक सूखे की मार की जद में सहरसा जिला है। जहां पर सामान्य से 59 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

24 जुलाई तक बारिश होने की नहीं है संभावना

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। मानसून द्रोणी रेखा कोटा, सिवानी, रायपुर, पूरी से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से गुरुवार से 25 जुलाई के बीच जिले में हल्के बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। हां, 25 जुलाई को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

26 दिन बाद 38.0 डिसे के पार हुआ दिन का पारा

बीते दो दिन से जिले में बारिश की एक बूंद तक नहीं पड़ी है। 26 दिन के बाद (24 जून को 38.3 डिग्री सेल्सियस) पहली बार दिन का पारा 38.0 डिग्री सेल्सियस के पार हुआ। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से क्रमश पांच व एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे 78 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 59 प्रतिशत पर आ गयी। जबकि दिन भर नौ किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं बही।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp